ट्रेनों की बहाली तक जारी रहेगा, ट्रेन चलाओ यात्रा प्रदर्शन 

नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पठानकोट -जोगिन्दरनगर नैरो गेज सेक्शन पर जल्द ट्रेनों की बहाली की जाए।

Jan 6, 2024 - 11:48
 0  288
ट्रेनों की बहाली तक जारी रहेगा, ट्रेन चलाओ यात्रा प्रदर्शन 

शिबू ठाकुर। जवाली 
नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पठानकोट -जोगिन्दरनगर नैरो गेज सेक्शन पर जल्द ट्रेनों की बहाली की जाए। उन्होंने कहा यदि 18 जनवरी तक ट्रेनें नहीं चलती हैं तो उनकी पार्टी जंतर मंतर दिल्ली में 19 जनवरी को धरना देगी, जिसके लिए जंतर मंतर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को भी सूचना दे दी गई है। उनकी यह ट्रेन चलाओ यात्रा जारी रहेगी, और 6 जनवरी को केहरियां,जवाली, भरमाड़ राजा का तालाब से निकलती हुई नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेगी। विश्वकर्मा ने कहा है कि 10 जनवरी को धर्मशाला में प्रदर्शन भी होगा और उपयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।   

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0