कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में पीएम किसान योजना के 17वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम किया आयोजित
कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में पीएम किसान योजना के तहत मंगलवार को 17वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम में कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में पीएम किसान योजना के तहत मंगलवार को 17वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम में कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के हित में सदैव कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत 9.26 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार करोड रुपए की किस्त जारी की गई है। जिससे किसान लाभान्वित हुए
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ दिनेश कुमार वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। डॉ सुरेश उपाध्याय निदेशक शोध भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ वत्स ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि विश्वविद्यालय कृषकों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है। इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के लगभग 100 किसानों व किसान महिलाओं ने भाग लिया। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में पीएम किसान योजना कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा द्वारा किया गया जिसमे किसानों व् बागवानों ने बड़े हर्षौल्लास से भाग लिया।
What's Your Reaction?






