पाक बॉर्डर पर शुरू हुआ "त्रिशूल" युद्धाभ्यास, तीनों सेनाओं की ताकत दिखेगी

भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना ने 30 अक्टूबर से पाकिस्तान सीमा पर "त्रिशूल" युद्धाभ्यास शुरू किया। सुरक्षा, इनोवेशन और संयुक्त ताकत का अद्भुत प्रदर्शन।

Oct 26, 2025 - 09:00
 0  18
पाक बॉर्डर पर शुरू हुआ "त्रिशूल" युद्धाभ्यास, तीनों सेनाओं की ताकत दिखेगी
source-google

भारत ने सर क्रीक—राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक वर्ष का सबसे बड़ा ‘त्रिशूल’ युद्धाभ्यास शुरू किया है। थल सेना, वायुसेना और नौसेना साथ आकर इस अभियान में आधुनिक हथियारों, प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहे हैं।


क्या खास है इस बार “त्रिशूल एक्सरसाइज” में?

  • तारीख और जगह

    • 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025

    • सर क्रीक (गुजरात-राजस्थान) तटीय और रेतीले क्षेत्र

  • तीनों सेनाओं की भूमिका

    • भारतीय सेना का दक्षिणी कमांड प्रमुख

    • वायुसेना और नौसेना का मल्टी-डोमेन ऑपरेशन (इंटेलिजेंस, साइबर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर)

    • देसी हथियार, प्लेटफॉर्म व टेक्नोलॉजी का परीक्षण


सुरक्षा और रणनीति

  • भारत ने एयरस्पेस में NOTAM जारी किये, सिविल उड़ानें सीमित

  • पाकिस्तान ने भी अपनी एयरस्पेस में प्रतिबंध लगाए

  • हैवी ड्रिल और ऑपरेशन के चलते सीमाई इलाकों में हाई अलर्ट


रक्षा मंत्री का बयान

"सर क्रीक सीमाओं पर त्रिशूल युद्धाभ्यास भारत की आत्मनिर्भर और संयुक्त सैन्य शक्ति का प्रमाण है। कोई भी दुस्साहस अब मुंहतोड़ जवाब पाएगा।"


निष्कर्ष

त्रिशूल एक्सरसाइज सिर्फ सैन्य अभ्यास नहीं—यह भारत की आत्मनिर्भरता, टेक्नोलॉजी, और त्रि-सेवा सैन्य समन्वय की मिसाल है। हिमाचल समेत पूरे देश के नागरिकों को भारतीय सेना पर गर्व है। ऐसे युद्धाभ्यास से देश का आत्मविश्वास और सुरक्षा स्तर नया मुकाम छूता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0