डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया।

Nov 18, 2023 - 14:32
 0  387
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में दो दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की मैनेजर रश्मि जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों में अग्रसर रहने के लिए कहा। उन्होंने डीएवी के छात्र नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए शिक्षा के साथ खेलों में कैसे अपने भविष्य को संवार सकते इसके बारे में बताया। स्कूल में खेलों का शुभारंभ विभिन्न सदनों द्वारा परेड से किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एल के जी से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग अलग खेलों जैसे जलेबी रेस, गुब्बारा रेस, केला रेस, बोरी रेस, थ्री लेग रेस में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, क्रिकेट इत्यादि खेलों में भी डीएवी के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। 
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या एकता ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को अग्रसर रखा जाता है और डीएवी स्कूल विद्यार्थी के चहुमुखी विकास के लिए जिम्मेवार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow