डॉ. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन से डॉ. सुमन ने युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर में शोध पत्र किया प्रस्तुत

डॉ. प्रदीप कुमार जो कभी डीएवी कॉलेज कॉंगड़ा में अर्थशास्त्र में विभागध्यक्ष तथा डीएवी पालमपुर में प्रिसींपल रहे, वर्तमान में एनआईआईएलएम युनिवर्सिटी कैथल में डीन एवं प्रोफेसर ऑफ इक्नोमिक्स के पद पर कार्यरत है।

Sep 3, 2024 - 16:25
 0  234
डॉ. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन से डॉ. सुमन ने युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर में शोध पत्र किया प्रस्तुत

सुमन महाशा। कांगड़ा

डॉ. प्रदीप कुमार जो कभी डीएवी कॉलेज कॉंगड़ा में अर्थशास्त्र में विभागध्यक्ष तथा डीएवी पालमपुर में प्रिसींपल रहे, वर्तमान में एनआईआईएलएम युनिवर्सिटी कैथल में डीन एवं प्रोफेसर ऑफ इक्नोमिक्स के पद पर कार्यरत है। उनके अर्न्तगत डॉ. सुमन जोकि गर्वनमैंट गर्ल्ज कॉलेज में गुरूग्राम (हरियाणा) में अर्थशास्त्र विभाग में असिसटैंट प्रोफैसर के पद पर कार्यरत है, ने एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल (हरियाणा) के डीन एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफैसर डॉ. प्रदीप कुमार के मार्ग दर्शन में सन् 2021 में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। उन्होने वर्ल्ड पब्लिक हैल्थ न्यूट्रिशन एसोसिएशन (डब्ल्यु पीएचएलए) और वेस्टमिनिस्टर विश्वविद्यालय के सौजन्य से युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर में वर्ल्ड पब्लिक हैल्थ न्यूट्रिषन कॉंग्रेस 2024 में ‘‘नेविगेटिंग चाईल्डहुड टू एजिंग न्यूट्रिषनल चैलेन्ज इन इण्डिया: ऐज एण्ड सोशियो इक्नोमिक पर्सपैक्टिव’’ नामक शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. सुमन का लन्दन का सारा व्यय इण्डियन काऊसिंल आफ सोशल साईस रिसर्च (आईसीएसआर) द्वारा मन्जूर किया गया। वास्तव में यह हम सभी के लिए तथा विषेष रूप से एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0