गूगल मैसेज में यूज़र्स को मिलेगी फोटोमोजी की सुविधा

गूगल मैसेज में यूजर्स को फोटोमोजी की सुविधा मिल रही है। फोटोमोजी फीचर के साथ यूजर किसी भी फोटो को इमोजी की तरह रिएक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dec 3, 2023 - 13:00
Dec 3, 2023 - 13:02
 0  486
गूगल मैसेज में यूज़र्स को मिलेगी फोटोमोजी की सुविधा

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

अगर आप गूगल मैसेज का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया आपके अपडेट काम आ सकता है। गूगल मैसेज में अब आप नए फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी ने गूगल मैसेज के 1 बिलियन यूजर्स होने पर नए फीचर्स को पेश किया हैं। 
गूगल मैसेज में यूजर्स को फोटोमोजी की सुविधा मिल रही है। फोटोमोजी फीचर के साथ यूजर किसी भी फोटो को इमोजी की तरह रिएक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल मैसेज के स्क्रीन इफैक्ट फीचर के साथ यूजर मैसेज को एनिमेशन के साथ विजुअल डिस्प्ले में बदल सकेंगे। 
 कस्टम बबल फीचर के साथ यूजर को अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए बैकग्राउंड और बबल कलर बदलने की सुविधा मिलेगी। यूजर हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग कलर चुन सकता है।
रिएक्शन इफैक्ट्स फीचर के साथ यूजर मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते है। किसी भी मैसेज पर इमोजी के साथ रिएक्ट करने पर मैसेज बबल के पास एनिमेशन को देख सकेंगे।
एनिमेटेड इमेजी फीचर से गूगल मैसेज में अब इमोजी में भी एनिमेशन को देख सकेंगे। एनिमेटेड इमेजी के साथ शाइनिंग हार्ट भेजने पर हार्ट शाइन करता नजर आएगा। प्रोफाइल फीचर के साथ यूजर्स प्रोफाइल नेम, पिक्चर और फोन नंबर को लेकर पर्सनलाइज्ड सेटिंग कर सकेंगे।
 गूगल मैसेज में यूजर्स को अब वॉइस मूड की सुविधा मिल रही है। इस फीचर के साथ यूज़र वॉइस मैसेज को 9 तरह के इमोजी के साथ भेज सकते हैं।
इस सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0