29 जनवरी से शुरु होगा वन मित्र शरीरिक दक्षता परीक्षण
धर्मशाला वन वृत के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के लिए आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 29 जनवरी को पालमपुर वन मंडल, 30 जनवरी को धर्मशाला वन मंडल, 31 जनवरी को नूरपुर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी वन परिक्षेत्रों में अलग अलग स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
धर्मशाला वन वृत के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के लिए आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 29 जनवरी को पालमपुर वन मंडल, 30 जनवरी को धर्मशाला वन मंडल, 31 जनवरी को नूरपुर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी वन परिक्षेत्रों में अलग अलग स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु स्थान की अधिसूचना वन मंडल अधिकारी अपने अपने स्तर पर अलग से प्रकाशित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल वन वृत धर्मशाला विक्रम इलावर्सन ने दी।
धर्मशाला वन्य प्राणी वृत में वन्य प्राणी मंडल हमीरपुर के तहत जिन अभ्यर्थियों ने वन मित्र के लिए आवेदन किया है, उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण 09 फरवरी को वन्य प्राणी वन मंडल हमीरपुर में होगा। यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी वृत उत्तरी क्षेत्र, विक्रम इलावरसन ने देते हुए बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु समय और स्थान की अधिसूचना वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी हमीरपुर अपने स्तर पर प्रकाशित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






