धनेटा स्कूल में सड़क सुरक्षा विषय पर करवाईं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईं। जिसमें भाषण, स्लोगन, पेंटिग, क्विज प्रतियोगिता का

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईं। जिसमें भाषण, स्लोगन, पेंटिग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान कुलदीप चन्द प्रवक्ता हिंदी ने अपने संबोधन में सभी विधार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आहान किया। जब भी सड़क पर चलें तो सड़क के किनारे चलें। खुद भी बचना है दूसरो को भी बचाना भी है। 18 वर्ष से कम बच्चे गाड़ी न चलाएं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का हमेशा प्रयोग करें। शराब पीकर गाड़ी नही चलानी चाहिए। चौपेहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। राकेश कुमार प्रवक्ता गणित व सैंडी आनंद प्रवक्ता रसायन ने भी विधार्थियों को सड़क सुरक्षा संकेत के बारे में विस्तार से विधार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि सड़क पर चलते समय बाएं हाथ ही चलें। लक्ष्मी बाई हाउस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रहा। इस हाउस में रितिका, अवनी, साहिल चौधरी, कारूण्य ने भाग लिया। पेंटिग में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल के विधार्थियों ने पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा की अदिति ने प्रथम स्थान, आठवीं कक्षा की पायल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बाहरवी कक्षा से पेंटिग में अदिति ने प्रथम, आकांक्षा परिहार दूसरे स्थान पर ,समीक्षा कौशल तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका , दूसरे स्थान पर श्रुति और तीसरे स्थान पर सोनिका शर्मा रही। प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सड़क के नियमों का सही तरीके से पालन करें। आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथ में है।
What's Your Reaction?






