कांगड़ा पहुंचे विक्रम आदित्य सिंह, खोली से सिंबल खोला को जोड़ने वाले पुल का किया शिलान्यास
गुरुवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के खोली में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रम आदित्य सिंह पहुंचे और टांडा कचहरी खोली से सिंबल खोला को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास किया । इस पुल की नींव पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी और आज उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इसका पुनः शीलान्यास किया ।
सुमन महाशा । कांगड़ा
गुरुवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के खोली में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रम आदित्य सिंह पहुंचे और टांडा कचहरी खोली से सिंबल खोला को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास किया । इस पुल की नींव पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी और आज उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इसका पुनः शीलान्यास किया ।
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि अब कांगड़ा का निरंतर दौरा करते रहेंगे और कांगड़ा में विभाग की ओर से होने वाली तरक्की में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के सदस्यों प्रधान द्वारा विक्रमादित्य का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया
और इस मौके पर विक्रमादित्य ने कांग्रेस सरकार की तरफ से कांगड़ा के लिए दिए जाने वाले तोहफों का भी जिक्र किया फिर चाहे वह गूगल में बनने वाले एयरपोर्ट की बात हो या फिर कांगड़ा के चंगर इलाकों में बनने वाली सड़कों की बात हो विक्रमादित्य से जब यह सवाल पूछा गया कि वह दोनों पार्टी के नेताओं को साथ लेकर चल रहे हैं तो इस पर विक्रमादित्य तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं कि उनकी सोच दलगत से हटकर सबको साथ लेकर चलने में है और जब भी तरक्की की बात आएगी फिर चाहे वह जिला कांगड़ा की तरक्की हो यह पूरे प्रदेश की उन्हें सभी को साथ लेकर चलना ही पड़ेगा उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति में हम खुद का फायदा तो कर सकते हैं लेकिन प्रदेश की जनता का भला नहीं हो सकता ।
What's Your Reaction?






