22 फरवरी को उपाध्यक्ष राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग का जिला कांगड़ा दौरा
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का 22 फरवरी को कांगड़ा जिला का प्रवास है

मुनीश धीमान। धर्मशाला
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का 22 फरवरी को कांगड़ा जिला का प्रवास है। इस दौरान सफाई कर्मचारियों उनके आश्रितों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा उनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूर्ण विवरण के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन को सफाई कर्मचारियों से संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जा सके।
What's Your Reaction?






