रिक्त पड़ी पंचायतों की मतदाता सूचियां प्रारूप में प्रकाशित: डीसी

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं में किसी कारण से आकस्मिक रिक्तियां हुई है,

Jul 15, 2024 - 19:18
 0  261
रिक्त पड़ी पंचायतों की मतदाता सूचियां प्रारूप में प्रकाशित: डीसी

मुनीश धीमान। धर्मशाला

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं में किसी कारण से आकस्मिक रिक्तियां हुई है, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां पहली जुलाई, 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 15 जुलाई को प्रारुप में प्रकाशित कर दी गई है।

उपायुक्त ने बताया कि संबंधित पंचायत के लोगों द्वारा 16 से 22 जुलाई तक पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी के पास दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं, जिनका निपटारा पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 25 जुलाई तक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास 29 जुलाई तक अपील की जा सकती है तथा उनके द्वारा पहली अगस्त तक निपटारा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का 2 अगस्त को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो संबंधित विकास खंड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी या संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं । दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपरोक्त कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0