आम जन की चेतावनी, दो सप्ताह में शुरू करें ट्रेनें
नवभारत एकता दल की ट्रेन चलाओ आक्रोश यात्रा

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
नवभारत एकता दल की ट्रेन चलाओ आक्रोश यात्रा। अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में गुलेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जनता ने रेल विभाग के के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। विश्वकर्मा ने कहा कि कांगड़ा घाटी के रेल नैरो ट्रैक पर पिछले 94 सालों के इतिहास में यह पहला छह महीने का लंबा अंतराल है कि ट्रेनें बंद रही हों और रेल विभाग ने भी सुस्ती का नया इतिहास रचा है। चक्की पुल की रिपेयर पर 40 करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए गए, पर चक्की पुल को बचाया नहीं गया। जनता ने चेतावनी दी है कि दो सप्ताह के भीतर ट्रेनें शुरू नहीं हुईं तो रेल प्रबंधन फिरोजपुर मंडल के पुतले फूंके जाएंगे ।विश्वकर्मा ने कहा कि आक्रोश यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक कि ट्रेनें बहाल नहीं की जाती।
What's Your Reaction?






