सुजल ब्रोटा का चयन अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश की गुम्मा क्रिकेट अकादमी का उभरता सितारा सुजलब्रोटा का चयन अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।

Oct 1, 2024 - 14:03
 0  279
सुजल ब्रोटा का चयन अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

हिमाचल प्रदेश की गुम्मा क्रिकेट अकादमी का उभरता सितारा सुजलब्रोटा का चयन अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। सामान्य परिवार में जनमां क्रिकेट का यह उभरता सितारा इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता रघवीरब्रोटा, माता शांतिब्रोटा वह अकादमी में बतौर कोच सेवाएं दे रहे लक्ष्मीकांत शर्मा को देते हैं।

क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति लोकेंद्र सारटा के अनुसार इस कामयाबी में सबसे बड़ा श्रेय अकादमी में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे रहे लक्ष्मीकांत शर्मा को जाता है जिन्होंने इस उभरते सितारे के टैलेंट को पहचानते हुए इसे ऑलराउंडर बनाने का संकल्प लिया, तथा कामयाबी हासिल की। 

सुजलब्रोटा की इस कामयाबी पर लोकेंद्रसारटा, प्रेम प्रकाशपीरटा, कुलदीप शर्मा, बिनानागटा, सुमित्रा शर्मा, विनोद भारद्वाज, यशवंत मेहता, उमा, कुसुम लता संख्यान, मनमोहन सिंह, विनोद कालटा ने सुजल व उनके समस्त परिवारजनों हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है इनका मानना है कि नागेश्वर महाराज के आशीर्वाद से तथा सुजलब्रोटा के जुनून को देखते हुए यह एक दिन भारतीय टीम का नेतृत्व करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0