दौलतपुर में 33 kv बिजली सब स्टेशन का निर्माण शुरू होने से गांववासियों में खुशी की लहर: सुरेंद्र काकू

"चलो गांव की ओर" जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कुल्थी व साथ लगते धमेड, दौलतपुर, जनयानकड़, चोन्धा, तकीपुर आदि गांव का दौरा किया।

Feb 3, 2025 - 13:32
 0  504
दौलतपुर में 33 kv बिजली सब स्टेशन का निर्माण शुरू होने से गांववासियों में खुशी की लहर: सुरेंद्र काकू

सुमन महाशा। कांगड़ा

"चलो गांव की ओर" जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कुल्थी व साथ लगते धमेड, दौलतपुर, जनयानकड़, चोन्धा, तकीपुर आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता के बुलावे पर उनकी समस्याओं को घर द्वार पर सुना तथा काकू ने कहा कि कोइ गांव के लिए मैं 12 साल पहले सड़क निकाल कर दे गया था लेकिन 12 साल से भाजपा विधायक ने अपने राजनीतिक द्वेष के कारण इस गाँव की सड़क के लिए कोई रुचि नही दिखाई। ना ही इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के तहत लिया और ना ही, वन विभाग से सड़क की अनुमति ली गई थी। 

उन्होंने कहा कि अब मैने मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से कुल्थी पंचायत की कोइ गांव की सड़क को लोकनिर्माण विभाग के तहत लिया तथा वन विभाग से भी अनुमति ले ली है। जिसके बाद सड़क का निर्माणकार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि मेरे समय के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कर रहा हूँ तथा जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है । काकू ने ये भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कांगड़ा का दौरा कर लगभग 89 करोड़ के विकासकार्यों का निर्माण कांगड़ा में शुरू करवाया है जिससे कांगड़ा की जनता को राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0