हम सरकार व विभाग, कार्यालय में बैठकर नहीं जनता के घर द्वार जाकर चलाने में विश्वास रखते हैं: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का शिमला ग्रामीण के अंतर्गत बाग पंचायत के बठोरा में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा ढोल व नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का शिमला ग्रामीण के अंतर्गत बाग पंचायत के बठोरा में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा ढोल व नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा मंत्री ने 8.06 करोड़ की लागत से निर्मित तीन सड़कों का लोकार्पण कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 10.5 किलोमीटर लंबी बाग-क्यालु संपर्क सड़क, 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित 1.5 किलोमीटर बडौटा संपर्क सड़क तथा 86 लाख रुपए की लागत से निर्मित 3.5 किलोमीटर बठोरा-पनेवट संपर्क सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित की गई है। युवा मंत्री के स्वागत में ग्राम पंचायत बाग की प्रधान रीना वर्मा ने उन्हें शॉल, टोपी वह तलवार भेंट कर उनका मंच पर स्वागत भी किया।
युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सरकार व विभाग कार्यालय में बैठकर नहीं जनता के घर द्वार जाकर चलाने में विश्वास रखते हैं। इसी कड़ी को निरंतर जारी रखते हुए “आप का मंत्री सदैव आपके द्वार कार्यक्रम” को जारी रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन रूटों पर बस चलाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। स्पष्ट है कि बस सुविधा प्राप्त करने के लिए स्थानीय लोगों को अभी और कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। अपने संबोधन में युवा मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत बाग को पिछले दो वर्षों में विभिन्न विकास कार्य योजना के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मंच से ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि धरोगडा-दलोग घाटी सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि शीघ्र ही इस सड़क को भी जनता को समर्पित किया जा सके। शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व में रहे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में इस सड़क को मंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। गोपाल शर्मा ने इशारे ही इशारे में अधिकारियों को मंच से सचेत करते हुए कहा कि मंत्री जी जो कहते हैं उसे करके दिखाते भी हैं। मंत्री जी के निर्देशों व गोपाल शर्मा के दलोगघाटी-धरोगडा सड़क को मंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट की संज्ञा देने पर ग्राम पंचायत धरोगडा की जनता जो सभागार में उपस्थित थी तालिया की गड़गड़ाहट से उनका आभार भी व्यक्त किया।
पन्दोआ से कैल- बागड़ी पेयजल योजना के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए युवा मंत्री ने कहा कि जनवरी में इस स्कीम का लोकार्पण कर दिया जाएगा। जिससे सराज क्षेत्र कि सात पंचायतो को इस पेयजल योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। अपने संबोधन में युवा मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है इसलिए जनवरी महीने में जलोग में एक बड़ा महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त महिला मंडलों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जलोग में सामुदायिक भवन का निर्माण ,CHC जलोग में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने का आश्वासन भी दिया। बता दे की विक्रमादित्य सिंह ने मंच पर ही दूर दराज क्षेत्र से आए पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर शेष समस्याओं का शीघ्र निदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक राज चौहान, अधिशाषी अभियंता राजेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार सुन्नी सलीम मोहम्मद, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, महिला मंडल, युवक मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






