शाहपुर में गरीब बच्चों की मदद के लिए बनेगी वेल्फेयर सोसाइटी: पठानिया
सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैत में विधायक केवल सिंह पठानिया के जन्मदिन के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया

विशाल वर्मा। शाहपुर
सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैत में विधायक केवल सिंह पठानिया के जन्मदिन के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की शाहपुर में गरीब बच्चों की सहायता के लिए वेल्फेयर सोसायटी बनाई जाएगी ताकि गरीब बच्चों को समय -समय पर सुगमता से सहायता उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होंने कहा कि शाहपुर के हजारों जरूरतमन्द गरीब बच्चों को उनके द्वारा अभी तक स्वेटर और जूते उपलब्ध करवाये गए हैं और शेष बच्चों को भी चरणबद्ध तरीके से यह सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ।
उन्होंने कहा कि शाहपुर में एक ऑनलाइन ब्लडबैंक भी स्थापित किया जाएगा ताकि किसी को भी आपातकालीन समय पर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके । शाहपुर के विधायक केवल पठानिया के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर द्वारा शाहपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो०सिम्मी अग्निहोत्री के 9 फरवरी को अचानक देहावसान के कारण उसे रदद् कर दिया गया। इसके बाबजूद रैत स्थित उनके कार्यकाल में आज उनके जन्मदिन पर आमजन द्वारा उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही ।
सुबह से ही शाहपुर विस् के साथ साथ जिला के अन्य स्थानों तथा साथ लगते जिला चम्बा के नागरिक उन्हें बधाई व आशीर्वाद देने आते रहे ।विधायक केवल पठानिया ने भी जहां पर आमजन की बधाईयों को बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया वहीं पर इस अवसर पर वह बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना नहीं भूले ।बधाइयों के साथ साथ विधायक ने आमजन की समस्याओं को भी सुना और उनका निदान किया ।
इस अवसर पर ओएसडी आयुष विभाग डॉ सुनीत पठानिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा , उपाध्यक्ष प्रदीप बलोरिया ,ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी विनय, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, सरिता सैनी, प्रधान सिहवाँ अजय बबली,प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य नवनीत शर्मा,पूर्व प्रधान लालमन,मिंटा इकबाल, राधा पठानिया,सुषमा देवी,अनिता,रीना पठानिया, जानवी महाजन,मधु बाला, इच्छा देवी,सीमा देवी, पिंटू परमार,सुरेन्द्र ठाकुर,सुनील बलोरिया, पप्पू राम,प्रवीण गुलेरिया, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान,बीडीसी सदस्य तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






