महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आर्य डिग्री कॉलेज में जागरूकता शिविर का किया आयोजन  

महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बुधवार को स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज में 'वो दिन' कार्यक्रम के तहत महिलाओं व किशोरियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Dec 27, 2023 - 19:18
 0  261
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आर्य डिग्री कॉलेज में जागरूकता शिविर का किया आयोजन  

सुमन महाशा। कांगड़ा 
महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बुधवार को स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज में 'वो दिन' कार्यक्रम के तहत महिलाओं व किशोरियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देदय महिलाओं तथा किशोरियों को स्वच्छता, मासिक धर्म प्रबंधन तथा शरीर में रक्त की कमी विषय पर जानकारी दी गई। इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित चेकअप तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और क्विज कॉम्पिटिशन करवाए गए तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा, कार्यकारी सीडीपीओ सुनीत कुमार, आर्य कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विश्वजीत सिंह, आयुष विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम शर्मा सहित कालेज स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0