दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, सिर्फ 52 वोटरों के लिए यहां पहुंचता है चुनाव आयोग
विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के ताशीगंग में स्थित है, जो की मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के ताशीगंग में स्थित है, जो की मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां पर मात्र 52 मतदाता ही पंजीकृत है, जिसमें 30 पुरुष व 22 महिलाएं शामिल हैं। स्पीति घाटी का ताशी गंग 6 महीने बर्फ से ढका रहता है। दुर्गम इलाका होने के कारण यहां चुनाव अधिकारियों को पहुंचने में भी काफी मशकत करनी पड़ती है।
समुद्र तल से 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव में स्थानीय लोग बौद्ध किसान है जो जौ, आलू , काला मटर उगाते हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आई कैन जसप्रितपाल ने सभी बच्चों से आग्रह किया है कि वह अपने माता-पिता वह भाई बहन जिनका मत है उन्हें 1 जून को मतदान केंद्र पर अवश्य जाकर मतदान करने के लिए कहें। उन्होंने वहां के मतदाताओं वह बच्चों को आश्वस्त किया कि अगर 100 फीसदी मतदान हुआ तो वह फिर से ताशीगंग आएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0