जीएवी में यशस्विनी दसवीं की टॉपर
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में यशस्विनी दसवीं कक्षा की टॉपर रही है। यशस्विनी ने 94 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। विश्वजीत 93.6 अंक लेकर दूसरे व नंदन शर्मा 93.4 फ़ीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रधानाचार्य को सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि इस बार 117 छात्र छात्राओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी और स्कूल का परिणाम शत- प्रतिशत रहा है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में यशस्विनी दसवीं कक्षा की टॉपर रही है। यशस्विनी ने 94 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। विश्वजीत 93.6 अंक लेकर दूसरे व नंदन शर्मा 93.4 फ़ीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रधानाचार्य को सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि इस बार 117 छात्र छात्राओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी और स्कूल का परिणाम शत- प्रतिशत रहा है।दस छात्रों के 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक रहे हैं जिनमें मैथ के 93 रितिशा के 92.8, दिव्यांशी के 92 ,अंकुश के 91, हर्षिता, अदिति एवं मनीष के 90 फ़ीसदी अंक रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि 18 छात्रों ने 85 फ़ीसदी से ज्यादा व 38 छात्रों ने 80 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर जीएवी का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष डॉ नीना पाहवा ने जमा दो व दसवीं कक्षा का रिजल्ट शानदार रहने पर प्रधानाचार्य,शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी है।
What's Your Reaction?






