व्हाट्स एप में चैट बैकअप के लिए खरचने होंगे पैसे
WhatsApp ने फ्री चैट बैकअप को खत्म कर दिया है। WhatsApp ने बैकअप प्लान के लिए अब यूजर्स के गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
WhatsApp ने फ्री चैट बैकअप को खत्म कर दिया है। WhatsApp ने बैकअप प्लान के लिए अब यूजर्स के गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अब चैट बैकअप के लिए स्टोरेज गूगल ड्राइव वाली ही इस्तेमाल होगी। अब जीमेल अकाउंट के साथ मिलने वाली 15 जीबी स्टोरेज में ही आपको अपने गूगल फोटोज, ड्राइव और WhatsApp चैट बैकअप से काम चलाना होगा। अगर आपके जीमेल अकाउंट के साथ स्टोरेज कम है और WhatsApp चैट भी ज्यादा है तो आपको स्टोरेज के लिए पैसे खरीदने होंगे। आपको गूगल का गूगल वन प्लान लेना होगा।
What's Your Reaction?






