अग्निकांड से प्रभावितों से मिलने व नुकसान का जायजा लेने तांदी गांव पहुंचे युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण वह शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के‌ तांदी गांव का दौरा कर कुछ दिन पूर्व आगजनि की दुर्घटना से प्रभावित लोगों से मिल कर उन्हें सांत्वना प्रदान की I

Jan 4, 2025 - 12:59
 0  153
अग्निकांड से प्रभावितों से मिलने व नुकसान का जायजा लेने तांदी गांव पहुंचे युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

लोक निर्माण वह शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के‌ तांदी गांव का दौरा कर कुछ दिन पूर्व आगजनि की दुर्घटना से प्रभावित लोगों से मिल कर उन्हें सांत्वना प्रदान की I इस दौरान स्थानीय महिलाओं की आंखें मंत्री विक्रमादित्य के सामने छलक पड़ी। युवा मंत्री ने राहत कार्यों का जायजा लेकर प्रभावितों को निजी तौर पर डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की।

उन्होंने मौके पर प्रभावितों को बर्तन, कंबल, तरपाल इत्यादि भी वितरित किए। युवा मंत्री का कहना था कि प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। शीघ्र ही मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र का दौरा करेंगे। युवा मंत्री ने मौके पर ही घोषणा की कि इस क्षेत्र की सड़क को PMGSY 4 के तहत अपग्रेड किया जाएगा जिसका कार्य 2025 मार्च में आरंभ कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने युवा मंत्री के उनके क्षेत्र में पहुंच कर इस दुख की घड़ी में उनका हाल-चाल जानने के लिए हृदय से आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0