रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग 

विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और भगवान बुद्धा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से टंडन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह 10:00 बजे से आरम्भ हुए रक्तदान शिविर में 20 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

May 8, 2024 - 15:59
 0  360
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग 

कांगड़ा। विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और भगवान बुद्धा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से टंडन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह 10:00 बजे से आरम्भ हुए रक्तदान शिविर में 20 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

शिविर में तहसीलदार मोहित रतन, डॉ अंकुश कपूर, जतींदर सिंह, जतिन अवस्थी, मोहित बुमरा, कपिलदेव, सुशांत, अभिषेक भारती, स्नेहा, रिशव शर्मा, दिव्याश पराशर, अनीश शर्मा, लकी सैनी, संजय कुमार, सुमित कुमार, मुनीश चौधरी, मुनीश कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार और विजय कुमार शर्मा ने रक्तदान किया। इसके बाद तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन और एसएमओ डॉ अंकुश कपूर ने युवाओं को रक्तदान करने का संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान से हम कई जीवन बचा सकते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान शिविर के आयोजन में एसडीएम कांगड़ा सहित पूर्व बीएमओ संजय भारद्वाज, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, डॉ अंकुश कपूर ,वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, ज्योति और दीपक ने सहयोग किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0