अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर से चयनित 102 अध्यापक भेजे सिंगापुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अध्यापकों के अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में प्रदेश भर से चयनित 102 अध्यापकों को पांच दिवसीय भ्रमण पर सिंगापुर भेजा है।
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अध्यापकों के अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में प्रदेश भर से चयनित 102 अध्यापकों को पांच दिवसीय भ्रमण पर सिंगापुर भेजा है। सभी अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक से अवगत होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का मानना है कि इससे अध्यापक और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।
102 अध्यापकों का पहला दल शनिवार को नई दिल्ली से एयर इंडिगो की उड़ान से सिंगापुर के लिए रवाना हो गया है। बता दें कि इस दल में शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत धरोगड़ा में जन्मे दो अध्यापक डॉ महेंद्र शर्मा वह वीरेंद्र कुमार इसी स्कूल से पढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक पहलुओं को जानने के लिए सिंगापुर रवाना हुए हैं। दोनों अध्यापकों की इस उपलब्धि पर शिमला ग्रामीण की जनता एवं शिक्षाविदों के साथ-साथ ग्राम पंचायत धरोगड़ा की जनता व परिवारजनों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।
What's Your Reaction?






