बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में दूसरे नवरात्रि के दिन 13800 श्रद्धालुओं ने टेका माथा।
बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्रों के मेले चल रहे हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्रों के मेले चल रहे हैं। दूसरे नवरात्र के दिन भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया दूसरे नवरात्र के दिन 13800 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। उन्होंने बताया मंदिर में 6,60,644 रुपये का चढ़ावा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया।
उन्होंने बताया मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा स्वयं सभी सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए सुरक्षाकर्मी पूरी सजगता से कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने वाली सरायों में भी सभी व्यवस्थाओं की जांच निरंतर की जा रही है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा लगाई गई मुद्रिका बस में निरंतर श्रद्धालुओं को बाणगंगा स्नान हेतु ले जाया जा रहा है और उसके उपरांत उन्हें तहसील चौक लाने का कार्य किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






