कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जुड़े 30 परिवार
बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनहैंन में विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान तकरीबन 30 परिवारों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की।

अनिल कपलेश। बड़सर
बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जनहैंन में विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान तकरीबन 30 परिवारों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की। इन परिवारों ने उपप्रधान ग्राम पंचायत जनैहन अशोक पटियाल की अध्यक्षता में व इंद्रदत लखनपाल की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन की है।
जिसमें मुख्य रूप में बिमला देवी, कृष्ण चंद, बर्फी देवी, जगत राम, बतन चंद, कौशल्या देवी, बद्री नाथ, विनोद कुमार, अनुराधा, सुनीता देवी, हाकम चंद आदि ने भाजपा की जनहित की नीतियों की प्रशंसा की। साथ ही इंद्रदत के नेतृत्व में आने वाले चुनावों में अनुराग ठाकुर एवं इंद्रदत लखनपाल को भारी बहुमत दिलाने का वायदा किया।
What's Your Reaction?






