एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित होंगे 700 कारोबारी संस्थान, बाजार बसाने को भी बन सकता है प्लान

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना से करीब 700 कारोबारी संस्थान प्रभावित हो सकते हैं।

Mar 3, 2024 - 14:03
Mar 3, 2024 - 14:04
 0  198
एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित होंगे 700 कारोबारी संस्थान, बाजार बसाने को भी बन सकता है प्लान

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना से करीब 700 कारोबारी संस्थान प्रभावित हो सकते हैं। करीब डेढ़ हजार लोगों का रोजगार भी इससे प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में राहत एवं पुनर्वास के तहत कारोबारियों के लिए फोरलेन के साथ बसाने व उनके लिए कारोबारी संस्थान बनाने का प्लान भी बनाना होगा। जिससे पूर्व योजना के आधार पर विस्थापित कारोबारियों को बसाकर रोजगार के अवसर स्थापित किए जा सकें। कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार होने से गगल बाजार बुरी तरह से प्रभावित होगा। करीब 700 छोटी व बड़ी दुकानें एयरपोर्ट विस्तार की चपेट में आने वाली है। गगल एक व्यापारिक कस्बा है, यह बाजार निकटवर्ती क्षेत्र के दर्जनों गावों का भी मुख्य बाजार है। अनुमान के अनुसार छोटे-बड़े करीब 700 कारोबारी संस्थान उजडऩे से इतने परिवारों का रोजगार तो जाएगा ही, साथ यहां काम करने वालों के लिए रोजगार भी प्रभावित होगा। यहां बाजार में बड़े-बड़े शोरूम से लेकर ऑटो सेक्टर के शोरूम सहित नामी गैराज हैं, जहां पर हर दुकान और शोरूम में एक से पांच लोगों तक रोजगार पाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इस तरह 1000 से 1500 लोगों को रोजगार पर असर पड़ेगा। इसके अलावा क्षेत्र में स्किल्ड वर्करों की बात करें, तो उनकी संख्या करीब 1150 है। प्रदेश सरकार का मानना है कि एयरपोर्ट का विस्तार होने से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन विस्थापन की मार भी सहनी पड़ेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0