मांझी खड्ड के तटीकरण को 9 करोड़ मंजूर : देवेंद्र जग्गी
प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने धर्मशाला हलके की जनता के लिए एक और सौगात दी है।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने धर्मशाला हलके की जनता के लिए एक और सौगात दी है। तीन साल पहले 12 जुलाई 2021 को भयंकर बाढ़ से तबाही मचाने वाली मांझी खड्ड के तटीकरण को 9 करोड़ मंजूर होने के बाद काम जल्द तेजी पकडऩे वाला है। यह बात पूर्व महापौर एवं कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को धर्मशाला व योल में हुए कार्यक्रमों के दौरान कही। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि 12 जुलाई 2021 के दिन खनियारा से होकर बहने वाली मांझी खड्ड ने दाड़ी, पास्सू, ढगवार, मनेड, चैतड़ू, एरिया में बड़ा नुकसान किया था। उस समय कई घर बह गए थे।
साथ ही सैकड़ों कनाल जमीन व कूहलें ध्वस्त हो गई थीं। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग लगातार मांझी खड्ड के तटीकरण की मांग उठा रहे थे। इसी के चलते ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह के साथ देवेंद्र जग्गी ने इस मसले को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उस समय कहा था कि वह प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा करेंगे। अब इसी चुनावी वादे को गांरटी बनाकर पूरा करके कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पूर्व महापौर एवं कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि मौजूदा समय में मांझी खड्ड में दाड़ी, पास्सू, ढगवार, मनेड, बगली के अलावा चैतड़ू आदि स्थानों पर तटीकरण की जरूरत है। इस दौरान कूहलों का भी खासतौर से ध्यान रखा जाएगा। कूहलों के हैड बेयर यानी डंगाल को ठीक करवाया जाएगा। मांझी के अलावा चरान, सराह, मनूणी, घियारी खडडें में कई कूहलों में मलबा पड़ा है। जिला प्रशासन, जलशक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि को तुरंत इन कूहलों से मलबा हटाने को कहा है। इसमें स्थानीय पंचायतों व किसानों को इस बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह भी देवेंद्र जग्गी ने किया है।
उन्होंने कहा कि तटीकरण और कूहलों की बहाली से धर्मशाला हलके किसान बहुल एरिया में फिर से खुशहाली आएगी। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि तटीकरण को लेकर जलशक्ति विभाग के एक्सईएन सुमित विमल कटोच को काम को स्पीडअप करने का आग्रह किया गया है। लोगों के सुझावों को भी गंभीरता से लिया जाएगा। ढगवार मिल्क प्लांट से जुड़ेंगी कई सभाएं देवेंद्र जग्गी ने कहा प्रदेश कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार की अगवाई में ढगवार में आधुनिक मिल्क प्लांट का काम तेजी से चल रहा है। कई नई सभाएं इससे जुड़ेंगी। इसके अलावा गगल के निकट आईटी पार्क, सब्जी मंडी पास्सू का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई कूहलों को जाइका प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है।
जनता के फोन अटेंड करें अधिकारी
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सर्दियों में धर्मशाला इलाके में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को जनता के फोन अटैंड करने को कहा है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी को भी सडक़ों के किनारे नालियों को साफ रखने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग किसानों के लिए इस बार ज्यादा बीज लाया है। कहीं कमी है, तो किसान उनसे बात कर सकते हैं। फोटो- मांझी खड्ड किनारे बाढ़ से क्षतिग्रस्त, ऐसे कई स्पाट हैं, जहां तटीकरण होगा
What's Your Reaction?






