कालेश्वर महादेव मंदिर में किया जाएगा भंडारे का आयोजन
कालेश्वर मंदिर में पूजा, हवन, भंडारा, प्रसाद।
रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के निकटवर्ती गांव कूहना में कालेश्वर महादेव मंदिर में किया जाएगा भंडारे का आयोजन । मंदिर के पुजारी पंडित रिंकू शर्मा ने बताया मंदिर में सबसे पहले विधिवत पूजा अर्चना होगी। उसके बाद हवन यज्ञ भी किया जाएगा इसके बाद भगवान शनिदेव को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पंडित ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में माथा टेक कर शनि महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसाद ग्रहण करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0