बड़ा हादसा टला ,समय रहते जलती हुई गाडी से निकाल लिए तीनो युवक

रविवार रात नादौन के ब्यास पुल पर एक कार हादसे में गजल होटल के कर्मचारियों ने तीन युवकों को बचाया, लेकिन कार पूरी जल गई।

Jun 17, 2024 - 20:55
 0  288
बड़ा हादसा टला ,समय रहते जलती हुई गाडी से निकाल लिए तीनो युवक

रूहानी नरयाल। नादौन 

रविवार रात को ब्यास पुल नादौन पर एक हादसा सामने आया जिसमे गजल होटल के कर्मचारियों ने बड़ा हादसा होने से टाल लिया।  जोर का धमाका सुनकर गजल होटल के कर्मचारी अनिल तथा मनीष भाग कर कार के पास आए और अन्य लोगों की सहायता से  दो युवकों को तो निकाल दिया गया लेकिन सचिन बुरी तरह से अंदर ही फंस गया था। मौका पर जमा हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से सचिन को बाहर निकाला और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। अछि बात यह रही कि कार सवार तीन युवकों को समय रहते निकाल लिया गया। हालांकि तीनों युवकों को चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सचिन कुमार, कार का मालिक,  निवासी गांव कोहला नादौन अपनी कार नंबर एचपी 55 सी 59 59 में सवार होकर  अपने दो अन्य दोस्तों सहित ज्वालामुखी से नादौन की ओर आ रहा था। जैसे ही कार ब्यास के पुल पर स्तिथ गजल होटल  के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक वाहन की तेज रोशनी के कारण कार चालक सचिन की आंखें चुंधियां गई और कार पुल की रेलिंग से पहले बने पैरापिट से जा टकराई और दो पलटियां खाकर सड़क के बीचों बीच सीधी हो गई और अचानक इसमें आग भड़क गई। होटल के कर्मचारियों ने अन्य लोगों सहित पानी की बाल्टियां लेकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। यदि समय रहते युवकों को कार से ना निकाला गया होता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। सचिन ने बताया कि अभी 2 वर्ष पूर्व ही उसने यह आई बिस  कार खरीदी थी। सचिन नादौन शहर में ही अपना निजी व्यवसाय करता है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0