ज्वाली के पलोहड़ा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है।

Jan 15, 2024 - 19:58
 0  216
ज्वाली के पलोहड़ा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

शिबू ठाकुर। ज्वाली
प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है। कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार 17 जनवरी को कांगड़ा जिले के ज्वाली विस क्षेत्र के पलोहड़ा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि ज्वाली विस क्षेत्र के बाद दूसरे चरण में जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री या कैबिनेट मंत्री करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि जन समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके। आयोजन स्थल से संबंधित पंचायतों में इसी दिन विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी, जिनमें  सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी।   उपायुक्त ने जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को इन कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी स्टॉलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक  लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग मैगा स्वास्थ्य कैंप भी लगाएंगे, जिनमें मरीजों के निशुल्क टैस्ट होंगे तथा उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0