नादौन निवासी की अम्ब रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुखद मौत
गारनी गांव के सन्नी कुमार की अंब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई, जिससे गांव शोक में डूब गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कलूर पंचायत के गारनी गांव में गांव के निवासियों ने रविवार सुबह जब ये खबर सुनी कि उन्ही के गांव का एक युवक अंब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से दुखद मौत हो गई है तो पूरे गाँव में शौक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही परिवार जन तथा समस्त क्षेत्रवासी शोक में डूब गए। सन्नी कुमार 23 वर्ष पुत्र सरबजीत सिंह रविवार सुबह अपने किसी रिश्तेदार को ट्रेन में बिठाने के लिए रेलवे स्टेशन अंब अंदौरा गया था। सुबह करीब 4:30 बजे जब उसने अपने रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाया तो ट्रेन चल पड़ी उस समय सन्नी ट्रेन के अंदर ही था और हड़बड़ाहट में जैसे ही वह बाहर निकलने लगा तो उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया जहां उसकी दुखद मौत हो गई। सन्नी जल शक्ति विभाग में कार्य करता था तथा आसपास होने वाली खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेता था युवा एवं मिलनसार सन्नी के इस हादसे में यूं चले जाने से हर कोई गमगीन है। वह अपने पीछे 2 वर्षीय मासूम बच्चा , पत्नी, माता-पिता तथा एक छोटे भाई को छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पुलिस ऊना इस हादसे की छानबीन कर रही है।
What's Your Reaction?






