घर में बरामदे के बाहर सोए युवक पर तेजधार हथियार से हमला, मौत के मुंह से बाल बाल बचा युवक
घर में बरामदे के बाहर सोए युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान करने का मामला सामने आया है।
प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
घर में बरामदे के बाहर सोए युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान करने का मामला सामने आया है। फिलहाल इस घटना में घायल हुआ युवक हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन है और डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है। घायल युवक की पहचान गोकुल चंद उम्र 27 पुत्र सवर्गीय अशोक कुमार निवासी सुनेहतर डाकघर गगडुही के रूप में हुई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही एस एच ओ ज्वालामुखी विजय कुमार, एस आई नाजर सिंह सहित पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां साक्ष्य जुटाए वहीं उन्होंने मामले को लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। इस बीच पुलिस ने इलाके में संधिगत लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने की है।
जानकारी के अनुसार गोकुल चंद निवासी गगडूही ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेक्टर चलाता है और वह दो भाई और तीन बहनें है जिनमें बहनों की शादी हो चुकी है और वह और उसका भाई अभी कुंवारा है।
उसके अनुसार वह और उसका छोटा भाई घर के बरामदे में सोए हुए थे, इसी बीच समय करीब 2 बजे वह रात को बाथरूम के लिए उठा और दोबारा आकर अपनी जगह पर सो गया। गोलुक के अनुसार इसी बीच रात को किसी अंजान व्यक्ति ने उसके गले पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। गोकुल ने बताया की इस घटना के बीच उसके छोटे भाई और माता ने उसे गांव के ही एक युवक रोहित की गाड़ी में उसे उपचाराधीन के लिए नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीरपुर के लिए रैफर किया गया।
उसके अनुसार जब वह नींद में था तो इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बरामदे में घुसकर किसी तेज चीज से उस पर हमला कर उसके गले को बुरी तरह से जख्मी किया है। बहरहाल पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है।
What's Your Reaction?






