सीएससी संचालकों को आधार किटें की वितरित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंना करौर के प्रिंसिपल धर्मपाल चौधरी के द्वारा हमीरपुर के सीएससी संचालकों को आधार किटें वितरित की गईं ।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंना करौर के प्रिंसिपल धर्मपाल चौधरी के द्वारा हमीरपुर के सीएससी संचालकों को आधार किटें वितरित की गईं ।
यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत सी एस सी के माध्यम से आयोजित किया गया । जिसमें लैपटॉप प्रिंटर व आधार मशीन उपलब्ध करवाई गईं । इस मौके पर सीएससी आधार टीम के सी एस सी स्पोक स्टेट टीम लकी पुरी , सीएससी आधार स्पोक योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार व संदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे ।
इस दौरान अमरीश पुरी ने बताया की सी एस सी के संचालक स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन करेगी और लोगों को घर द्वार पर आधार से संबंधित सुविधा मुहैया करवाएगी ।
What's Your Reaction?






