सीएससी संचालकों को आधार किटें की वितरित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंना करौर के प्रिंसिपल धर्मपाल चौधरी के द्वारा हमीरपुर के सीएससी संचालकों को आधार किटें वितरित की गईं ।

Jan 3, 2024 - 16:35
 0  225
सीएससी संचालकों को आधार किटें की वितरित

अनिल कपलेश। बड़सर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंना करौर के प्रिंसिपल धर्मपाल चौधरी के द्वारा हमीरपुर के सीएससी संचालकों को आधार किटें वितरित की गईं ।

यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के तहत सी एस सी के माध्यम से आयोजित किया गया । जिसमें लैपटॉप प्रिंटर व आधार मशीन उपलब्ध करवाई गईं । इस मौके पर सीएससी आधार टीम के सी एस सी स्पोक स्टेट टीम लकी पुरी , सीएससी आधार स्पोक योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार व संदीप ठाकुर आदि मौजूद रहे ।

इस दौरान अमरीश पुरी ने बताया की सी एस सी के संचालक स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन करेगी और लोगों को घर द्वार पर आधार से संबंधित सुविधा मुहैया करवाएगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0