अभीनिष जमवाल बने जिला देहरा के युवा मोर्चा प्रभारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, संसदीय क्षेत्र प्रभारी और ज़िला प्रभारियों की घोषणा की है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, संसदीय क्षेत्र प्रभारी और ज़िला प्रभारियों की घोषणा की है। जिस में सभी को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र दायित्व सौंपा गया है l विधानसभा नादौन से सम्बन्ध रखने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अभिनीष जमवाल को भी इसी कड़ी में संगठनात्मक ज़िला देहरा युवा मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया गया है l अभिनीष जमवाल ने इसको लेकर पार्टी हाई कमान का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसे वह पूरी निष्ठा से निभायेंगे और युवाओं को जोड़ने का पूरा प्रयास कर आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को जीत दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?






