भड़ियाड़ा में 103 पेटियां देसी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
जिला कांगड़ा के साथ लगते गगल के अंतर्गत भड़ियाड़ा गांव में एक घर से 103 पेटियां देशी शराब बरामद की गई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला कांगड़ा के साथ लगते गगल के अंतर्गत भड़ियाड़ा गांव में एक घर से 103 पेटियां देशी शराब बरामद की गई है। थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशाल कुमार के घर में छापा मारा जिसके नतीजतन शराब की यह बड़ी खेप उनके हाथ लगी।
पुलिस ने युवक के घर से वीआरवी संतरा की 87 और देशी संतरा नंबर-1 की 16 पेटियां बरामद की हैं। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






