दसवीं के रिजल्ट में आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा का शानदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें अदिति रनौत 94.85% (प्रथम)

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें अदिति रनौत 94.85% (प्रथम), अनन्या 93.28 % (द्वितीय), आरुषी कौंडल 93% (तृतीया), आर्यन स्याल 91.85% (चतुर्थ), कृतिका 90.71% (पांचवें) तथा हंसिका 90% छठे स्थान पर रहे।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र धलौरिया ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






