"प्रशासन गांव की ओर, गुड गवर्नेंस वीक के तहत 20 शिकायतों का मौके पर समाधान"
मंगलवार को गुड गवर्नेस वीक के तहत प्रशाशन गांव की ओर कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन दंगडी में आयोजित किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
मंगलवार को गुड गवर्नेस वीक के तहत प्रशाशन गांव की ओर कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन दंगडी में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एसडीएम नादौन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार नादौन रोहित कंवर, खंड विकास अधिकारी नादौन निशांत शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन डॉ के के शर्मा, उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी नादौन, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी नादौन, उप कोष अधिकारी नादौन, निरीक्षक खादय आपूर्ति विभाग नादौन, उद्योग प्रसार अधिकारी नादौन, वन परिक्षेत्र अधिकारी नादौन, कृषि प्रसार अधिकारी नादौन, सब इंस्पेक्टर पुलिस थाना नादौन, व पंचायत प्रधान के साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में आए हुए ग्राम वासियों की से कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 20 का मौका पर समाधान कर दिया गया व 5 शिकायतों को संबंधित विभागों को तुरंत कार्यवाही हेतू निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के साथ सांझा की व उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर भी दिए। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन व गांव के लोगों के बीच बातचित से परस्पर दूरी को कम करना है। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम पंचायत दंगडी प्रधान व उप प्रधान द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। अंत में एसडीएम राकेश शर्मा ने कार्यक्रम में आए अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधि व जनता का धन्यवाद सहित कार्यक्रम का समापन किया।
What's Your Reaction?






