मौसम विज्ञान केंद्र की भारी बारिश की चेतावनी के बाद उपायुक्त ने आमजन को किया सतर्क   

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान के तहत 21 फरवरी तक जिला कांगड़ा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

Feb 19, 2024 - 18:43
 0  198
मौसम विज्ञान केंद्र की भारी बारिश की चेतावनी के बाद उपायुक्त ने आमजन को किया सतर्क   

मुनीश धीमान। धर्मशाला

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान के तहत 21 फरवरी तक जिला कांगड़ा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। जानकारी देते हुए उपायुक्त हेम राज बैरवा ने कहा कि बारिश के दौरान हिमस्खलन, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा उपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है, उन्होंने कहा कि नदी तथा नालों के आसपास भी लोगों को जाने के लिए मनाही की गई है ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना नहीं हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र खुले रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0