खोली में दी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित का हुआ उद्घाटन
रविवार को ग्राम पंचायत खोली में दी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित का उद्घाटन किया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
रविवार को ग्राम पंचायत खोली में दी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित का उद्घाटन किया गया। इस सभा का उद्घाटन विधायक पवन कुमार काजल द्वारा किया गया।
इस समारोह मुख्यातिथि पवन काजल के साथ साथ ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी, ब्लॉक सीमित सदस्य नवल कुमार, सेवा सहकारी सभा के प्रधान शिकार सिंह, सचिव अमर सिंह, खजांची प्यारे लाल, सभा सीमित के सभी सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0