कृषि मंत्री ने अमलेला स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का किया लोकार्पण 

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित चार अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया।

Jan 5, 2024 - 19:21
 0  288
कृषि मंत्री ने अमलेला स्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का किया लोकार्पण 

शिबू ठाकुर। जवाली 

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित चार अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूलमंत्र है जिससे जहां सामाजिक व्यवस्था बदलती है वहीं समाज भी समृद्धशाली बनता है। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन, मेहनत और प्रयत्नशील रहना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को हर समय प्रयत्नशील रहने, मार्ग से न भटकने, लक्ष्य निर्धारित करने, सही मार्ग अपनाने और आराम त्याग कर मेहनत करने की सलाह दी।  उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझते हुए पूरे अनुशासन के साथ इसका सदुपयोग करने की सलाह दी।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के ढांचे में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है जोकि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि घाड़जरोट, बलदोआ तथा अप्पर अमलेला (जमाहण) में एक-एक ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त नई  सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों के सुधार, पेयजल और विद्युत आपूर्ति के बेहतर रखाव के लिए धन की समुचित व्यवस्था की गई है।
कृषि मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। जिसमें से 10 हज़ार रुपए स्थानीय प्राथमिक पाठशाला जबकि 21 हज़ार रुपए जीएसएसएस स्कूल को दिए। इसके उपरांत उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने महादेव महिला मंडल अमलेला को सामान खरीदने के लिए अपनी ओर से 25 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की। कृषि मंत्री ने स्कूल में दो अतितिक्त कमरों के निर्माण की घोषणा की। इसके अतिरिक्त स्टेज निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में मेडिकल की कक्षाएं शुरू करने का भी भरोसा दिया। इसके अतिरिक्त साइंस लैब बनाने के लिए सभी औपचारिकताओं के पूर्ण होने पर डेढ़ करोड़ रुपए की प्रस्तावित व्यय राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले,स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के साथ मांगें भी रखी।

ये रहे मौजूद
एसडीएम प्रियांशु खाती, बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,  बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान देश राज, उपप्रधान बख्शीश सिंह,ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष वशीर मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान,मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज, कांग्रेस नेता विवेक ठाकुर लक्की, प्रवीण गुलेरिया, स्कूल एसएमसी के प्रधान पंकज कुमार, ज़िला कांगड़ा कांग्रेस सेवादल की अध्यक्षा सुषमा चौधरी, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूलों के प्रिंसिपल सहित बच्चे, अभिभावक व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0