नंदरुल पंचायत में अजय वर्मा ने सुनी जन समस्याएं, कई का मौके पर निपटारा
HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने नंदरुल पंचायत में जन समस्याएं सुनीं। बिजली, पानी और रास्तों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। श्मशान घाट निर्माण के निर्देश भी दिए गए।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा आज लोगों की शिकायतें सुनने के लिए नंदरुल पंचायत पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण, बिजली, वन और आईपीएच विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लोगों द्वारा उनके समक्ष बिजली, पानी और रास्तों से संबंधित समस्याएं रखी गई। उन्होंने मौके पर अधिकतर समस्याओं का समाधान किया और अन्य के लिए अधिकारियों को जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। लोगों ने उनके समक्ष नंदरुल में शमशान घाट के निर्माण कार्य को लेकर अपनी समस्या रखी जिसे जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर अजय वर्मा ने कहा लोगों की समस्याओं का निवारण करना उनका प्रथम दायित्व है और इसके लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सहित पंचायत प्रधान हरि सिंह, पंचायत सदस्य, समाज सेवी अमित वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






