एलेक्स कैरी का बड़ा बयान: 36 रन पर ऑलआउट के बाद एडिलेड में कंगारू टीम की वापसी की उम्‍मीद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने एडिलेड टेस्ट के 2020 के यादगार पल पर टिप्पणी की।

Dec 3, 2024 - 16:19
 0  207
एलेक्स कैरी का बड़ा बयान: 36 रन पर ऑलआउट के बाद एडिलेड में कंगारू टीम की वापसी की उम्‍मीद

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने एडिलेड टेस्ट के 2020 के यादगार पल पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कुछ दिन अविश्वसनीय होते हैं, और 2020 में भारत को 36 रन पर ऑलआउट करने वाला दिन ऐसा था। हालांकि, कैरी ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि इस बार वही स्थिति बने, लेकिन उनका विश्वास है कि उनकी टीम इस बार जोरदार वापसी करेगी। 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात्र 36 रन पर समेट दिया था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे निचला स्कोर रहा। उस शर्मनाक हार के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की थी, और यह एलेक्स कैरी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार भी कड़ी चुनौती देगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0