बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों से संबंधित सभी तैयारियां हुईं पूरी : एसडीएम कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल और मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने सभी को ग्रीष्मकालीन नवरात्रों की शुभकामनाएं देने के साथ बताया 30 मार्च से कांगड़ा मंदिर में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों के मेले शुरू हो रहे हैं।

Mar 29, 2025 - 20:17
Mar 30, 2025 - 20:20
 0  270
बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों से संबंधित सभी तैयारियां हुईं पूरी : एसडीएम कांगड़ा

सुमन महाशा। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल और मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने सभी को ग्रीष्मकालीन नवरात्रों की शुभकामनाएं देने के साथ बताया 30 मार्च से कांगड़ा मंदिर में ग्रीष्मकालीन नवरात्रों के मेले शुरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित सभी तरह के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया मंदिर को पूरी तरह से फूलों से सुसज्जित किया गया है जिसके लिए माता के प्रति असीम आस्था रखने वाले के.के शर्मा सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी स्क्रीन,मन्दिर लाइटनिंग और श्रद्धालुओं के ठहरने वाली सरायों में सफाई से संबंधित के कार्यों को दुरुस्त किया गया है। 

उन्होंने बताया इस बार मंदिर में नवरात्रों दौरान श्रद्धालुओं के लिए 3 समय का लंगर लगाने की व्यवस्था की गई है, श्रद्धालुओं को बाईपास से तहसील चौक तक लाने के लिए एचआरटीसी द्वारा मुद्रिका बस लगाई गई है, बीएमओ त्यारा की तरफ से श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मी मंदिर में उपलब्ध होंगे। उपायुक्त कांगड़ा द्वारा नवरात्रों के दौरान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 30 होमगार्ड तैनात करने की सुविधा मिली है, सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन कांगड़ा की देखरेख में नवरात्रों के दौरान की जायगी। मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे की गणना हेतु कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया नवरात्रों के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने के चलते सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके हेतु 20 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। शौचालय में सफाई व्यवस्था बनी रहे इसकी जिम्मेदारी सुलभ शौचालय को दी गई है। मंदिर के अंतर्गत तकनीकी सुरक्षा की दीवार भी मजबूत रहे इसके लिए दो नए सीसीटीवी के साथ कुल 18 सीसीटीवी लगाए गए हैं।

एसडीएम कांगड़ा ने नवरात्रों के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0