ब्लॉक स्तरीय साइंस ओलंपियाड में एंजेल्स पब्लिक स्कूल का मॉडल रहा सर्वप्रथम

राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुन्दर नगर में हुए ब्लॉक स्तरीय साइंस ओलंपियाड में एंजल्स पब्लिक स्कूल, पुराना बाजार सुंदर नगर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर साइंस मॉडल में प्रथम स्थान हासिल किया।

Oct 23, 2024 - 13:05
 0  450
ब्लॉक स्तरीय साइंस ओलंपियाड में एंजेल्स पब्लिक स्कूल का मॉडल रहा सर्वप्रथम

रोहित कौशल। सुंदरनगर

राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुन्दर नगर में हुए ब्लॉक स्तरीय साइंस ओलंपियाड में एंजल्स पब्लिक स्कूल, पुराना बाजार सुंदर नगर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर साइंस मॉडल में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रितिका कौशल ने बताया कि इस विज्ञान ओलंपियाड में ब्लॉक के 30 से ज्यादा विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था । जिसमें अक्षिता और अरनव की जोड़ी ने जूनियर साइंस मॉडल जो फायर अलार्म पर आधारित था। उस अलार्म का यह फायदा है कि कहीं भी आग लगती हो तो अलार्म पहले स्मोक हीट और कई तरह की गतिविधियों को भांपा लेता है और आग लगने से पहले अलार्म बजा देता है । उनके इस मॉडल को सभी मॉडलों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आंका गया और प्रथम स्थान से नवाजा गया। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि मैथ्स क्विज में और साइंस क्विज में भी विद्यालय के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया और जूनियर और सीनियर कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से बच्चों का हौसला बढ़ता है और उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है और उन्होंने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0