सेंट सोल्जर कान्वेंट स्कूल सदोह में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह
सेंट सोल्जर कॉन्वेंट स्कूल सदोह में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सेंट सोल्जर कॉन्वेंट स्कूल सदोह में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ विजय शर्मा तथा बतौर वरिष्ठ अतिथि डीएसपी धर्मशाला आरपी जसवाल, कांग्रेस प्रवक्ता सचिन भाटिया व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने भाग लिया। सभी विशेष अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को खूब मेहनत करने पर बल दिया। इससे पूर्व स्कूल के एम डी अमन धीमान तथा प्रधानाचार्य सुशील धीमान सहित स्टाफ ने विशेष अतिथियों का भव्य स्वागत किया। सुशील धीमान ने स्कूल की उपलब्धियां सहित वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






