गगडूही स्कूल में मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह
आज विधानसभा क्षेत्र ज्वालाजी उपमंडल के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगडूही के वार्षिक परितोषित वितरण समारोह मनाया गया।

प्रदीप शर्मा। जवालामुखी
आज विधानसभा क्षेत्र ज्वालाजी उपमंडल के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगडूही के वार्षिक परितोषित वितरण समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक संजय रतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस आयोजन पर विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया तथा विशाल जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य भाग सिंह , नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र सिंह बंटू , जिला परिषद कुलदीप धीमान सुनीता देवी ग्राम पंचायत प्रधान गुगाणा, आर. ओ. वन विभाग मण्डल ज्वालामुखी, अन्य गणमान्य व्यक्तियों , स्कूली छात्र व छात्राओं सहित लगभग 350 लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?






