नादौन विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

नादौन विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के बाइक रैली को हरी झंडी दी है।

Mar 16, 2024 - 22:18
 0  135
नादौन विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
नादौन विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के बाइक रैली को हरी झंडी दी है। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को हेलमेट भी वितरित करने के साथ खुद बाइक चलाई। इस अवसर पर युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रैली में करीब 2000 युवाओं ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी है, सडक़ हादसों में कमी लाना जरूरी है, जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने नशा मुक्त सुरक्षायुक्त यह अभियान चलाया है। युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं कि नशे से दूर रहें इसलिए खेल महाकुंभ चला रहे हैं। सडक़ दुर्घटनाओं से बचें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री के द्वारा भाजपा पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद का कुनबा संभाल नहीं सकी और अब भाजपा पर आरोप लगा रही है उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त थी और उसके बाद उनके विधायक सरकार के कार्य प्रणाली से त्रस्त थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी विकास के मुद्दे पर देश में चुनाव लड़ने की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटे जीतेंगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में  चारों सीटों में विजय परचम लहराएगी। कांग्रेस पार्टी के द्वारा हमीरपुर में रेल पहुंचाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के ऊना  ज़िला से देश के विभिन्न स्थानों के लिए गाड़ियों को शुरू किया गया है । उन्होंने कहा कि भानुपल्ली बिलासपुर लाइन का काम भी चल रहा है । उन्होंने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश में रेल विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि जमा नहीं करवाई जा रही है उन्होंने हिमाचल सरकार पर रेल विस्तार पर उदासीन रवैया अपनाने केआरोप  भी लगे। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने दावा किया कि अनुराग ठाकुर पांचवी बार जीत दर्ज करेंगे और इस बार जीत में मतों का नया रिकॉर्ड बनायेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0