टांडा आर्मी एरिया फायरिंग रेंज में आज 30 दिसंबर को सेना करेगी अभ्यास : एसडीएम कांगड़ा
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि टांडा आर्मी एरिया फायरिंग रेंज में आज 30 दिसंबर को भारतीय सेना द्वारा फायरिंग अभ्यास किया जाएगा।

सुमन महाशा। कंगड़ा
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि टांडा आर्मी एरिया फायरिंग रेंज में आज 30 दिसंबर को भारतीय सेना द्वारा फायरिंग अभ्यास किया जाएगा। भारतीय सेना का यह अभ्यास शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया इस दौरान निवासियों को पूर्व में किए गए अभ्यास कार्यक्रमों की तरह तय सीमा से अंदर आने की अनुमति नहीं होगी और सभी निवासियों से अनुरोध रहेगा की चेतावनी सीमा का किसी भी परिस्थिति में उल्लंघन न करें। उन्होंने बताया पंचायत कोहाला, खोली, कछियारी और घुरकड़ी के लोगों से इस दौरान फायरिंग रेंज में स्वयं न जाने और मवेशियों को भी नहीं भेजने की अपील की है।
What's Your Reaction?






