नटराज कला मंच के कलाकारों ने लघु नाटक के माध्यम से बताई सरकारी योजनाएं
शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत नादौन की ग्राम पंचायत जीहन और ग्राम पंचायत चोड़ू में सरकार द्वारा एक बर्ष में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का गीत संगीत ब लघु नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत नादौन की ग्राम पंचायत जीहन और ग्राम पंचायत चोड़ू में सरकार द्वारा एक बर्ष में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का गीत संगीत ब लघु नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। यह जानकारी देते हुए कला मंच के प्रधान राजीव जस्सल ने बताया कि आपदा राहत कोष के माध्यम से सरकार ने जिन लोगों के मकान आपदा के दौरान गिर गए थे उनको राहत राशि के तौर पर मकान बनाने क लिए 7 लाख रुपए दिए और जिनके आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर थे उनको घर की मरमत के लिए दो लाख रुपए का प्रावधान किया गया। इसके अलावा उनके रहने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 5000 किराए के मकान के लिए व शहरी क्षेत्र में ₹10000 मासिक उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को ई टैक्सी के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के तहत लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सुख आश्रय योजना के तहत 4000 बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया इसके तहत 20.19 करोड रुपए खर्च किए गए। विशेष इंतकाल राजस्व लोक अदालतों के तहत 65602 इंतकाल 5 जनवरी 2024 तक किए गए, विधवा पुनर्विवाह के लिए ₹200000 का प्रावधान किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान जीहन सुमना देवी वार्ड पंच पूजा, वर्षा, लेख राज और ग्राम पंचायत चोडू इंदु बाला उप प्रधान विकास वार्ड पंच पवन, सुलोचना देवी,सरोज कुमारी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






