नवनिर्मित बज्रेश्वरी सामुदायिक भवन की नीलामी प्रक्रिया हुई पूरी, अब श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा 

बुधवार को एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने बताया कि सामुदायिक भवन की नीलामी प्रक्रिया के पूर्ण होते ही अब इस बज्रेश्वरी सामुदायिक भवन में मां के दर्शन करने के लिए बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में आने वाले श्रद्धालु और आम लोग यहां एक निश्चित शुल्क देकर ठहर सकेंगे।

Dec 13, 2023 - 18:30
Dec 13, 2023 - 18:30
 0  189
नवनिर्मित बज्रेश्वरी सामुदायिक भवन की नीलामी प्रक्रिया हुई पूरी, अब श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा 

सुमन महाशा। कांगड़ा

बुधवार को एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने बताया कि सामुदायिक भवन की नीलामी प्रक्रिया के पूर्ण होते ही अब इस बज्रेश्वरी सामुदायिक भवन में मां के दर्शन करने के लिए बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में आने वाले श्रद्धालु और आम लोग यहां एक निश्चित शुल्क देकर ठहर सकेंगे।
इस सामुदायिक भवन का निर्माण बहुत ही आधुनिक तरीके से किया गया है इसमें रहने वाले श्रद्धालुओं को रहने के लिए साफ सुथरे कमरे मिल सकेंगे। इस भवन का निर्माण मंदिर के समीप होने के कारण यह श्रद्धालुओं के लिए ठहरने का एक बेहतर विकल्प होगा। इस भवन में कुल 17 कमरे और 1 बड़ा हॉल बनाया गया है जिसका उपयोग एक सीमित स्तर के कार्यक्रम करने के लिए भी किया जा सकता है। 
एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने कहा कि इस भवन की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत मंदिर की आय में भी बढ़ोतरी होगी जिसे मंदिर से संबंधित विकास कार्य में लगाया जा सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0